
घर में घुसकर परिजनों को बेहोश की दवा सुंघाकर सोने चांदी लूट कर ले गये





बेटे का किया अपहरण
घर में घुसकर परिजनों को बेहोश की दवा सुंघाकर सोने चांदी लूट कर ले गये
बीकानेर। जिले के महाजन थाना इलाके के जैतसर में रहने वाले एक युवक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया मेरे घर में घुसकरलोगों ने लूट की घटना को अजांम दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवीलाल पुत्र मोहनलाल जाति कुम्हार निवासीजैतपुर ने पुलिस को बताया कि जहांगरी पुत्र यासिन खान, मोहब्बत अली उर्फ साहेल निवासी जैतपुर रात को मेरे घर में घुसे मै वमेरा परिवार ढाणी में सो रहे थे आरोपी परिजनों को बेहोश की दवा सुंघाकर घर में घुसे और घर में रखा चांदी व सोने का सामान वहजारों रुपये लूट कर ले गये तथा मेरे बेटे मुकेश का अपहरण कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच अनुपसिंह उनि थानाधिकारी को दी गई है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |