
महिला ने अपने पति का करवाया अपहरण, पति इस जगह पर मिला, पुलिस अपहरणकर्ताओं की कर रही है तलाश





महिला ने अपने पति का करवाया अपहरण, पति इस जगह पर मिला, पुलिस अपहरणकर्ताओं की कर रही है तलाश
बीकानेर। बीकानेर में एक महिला ने अपने ही पति का अपहरण करवा दिया। महिला व पुरुष के अपहरण मामले का पुलिस नेपटाक्षेप किया है।मामले के अनुसार 17 केवाईडी के पास रामकुमार का अपहरण हुआ। 17 केवाईडी के पास मिला अपहरण हुआ रामकुमार,अपहरण हुए पुरुष की पत्नी ने दिया वारदातको अंजाम। मिली जानकारी के मुताबिक पति के लिव इन रिलेशनशिप से नाराज थी पत्नी।पुलिस अब महिला और अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि एक दिन पहले दिन दहाड़े पूगल बाजार से महिलापुरुष का अपहरण किया गया। इससे सनसनी फैल गई। इस बारे में पूगल थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि महिला को जल्द करेंगे बरामद।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



