
घर से खेत के लिए निकली 20 वर्षीय युवती हुई लापता, साथ में ले गई नगदी व जरूरी कागजात






घर से खेत के लिए निकली 20 वर्षीय युवती हुई लापता, साथ में ले गई नगदी व जरूरी कागजात
खुलासा न्यूज़। गुरूवार दोपहर को अपने घर से खेत जाने का कहकर निकली 20 वर्षीय लापता हो गई। युवती के बड़े भाई ने थाने पहुंच कर किसी अज्ञात के खिलाफ बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से युवती को ढूंढ़ने की गुहार लगाई है। गांव मोमासर निवासी गोगाराम पुत्र पूर्णाराम ने पुलिस को बताया कि उसकी छोटी बहन गुरूवार को ढाणी के लिए घर से निकली और ढाणी नहीं पहुंची। परिजनों ने उसकी तलाश का प्रयास किया परंतु नाकाम रहें। परिवादी ने बताया कि युवती अपने साथ 20 हजार नगदी व जरूरी कागजात भी ले गई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली और एएसआई रविंद्रसिंह ने जांच प्रारंभ कर दी है।


