
बीकानेर: ट्रक व मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में युवक की मौत





बीकानेर: ट्रक व मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में युवक की मौत
बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर बामनवाली गांव के समीप बुधवार शाम को एक ट्रक (कैन्टर) व मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। लूणकरनसर थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि बुधवार शाम करीब 5 बजे लूणकरनसर से बीकानेर की तरफ जा रहे कैन्टर ट्रक की लूणकरनसर की ओर आ रहे मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा राजमार्ग-62 पर बामनवाली से करीब दो किलोमीटर दूर बीकानेर की तरफ हुआ। हादसे में बाइक सवार युवक उत्तमदेसर निवासी प्रदीप (20) पुत्र दानाराम जाट की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक के नीचे आने से बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को लूणकरनसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है तथा दोनों वाहनों को सीज किया है।

