बीकानेर: इलाज के दौरान बंदी ने तोडा दम

बीकानेर: इलाज के दौरान बंदी ने तोडा दम

बीकानेर: इलाज के दौरान बंदी ने तोडा दम

बीकानेर। एनडीपीएस एक्ट के मामले में सजायाफ्ता कैदी ने इलाज़ के दौरान पीबीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक बंदी पंजाब के संगरूर का निवासी था। सदर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवांक पुत्र उमेश शर्मा निवासी वार्ड नंबर 3 शास्त्री कॉलोनी रायसिंहनगर जिला अनूपगढ़ वर्तमान में उप निरीक्षक उप कारागार केन्द्रीय कारागार बीकानेर ने दी लिखित रिपोर्ट में बताया है कि यादवेन्द्र सिंह उर्फ ​​बाबा पुत्र नेहाल सिंह जटसिख निवासी आई.टी.आई. सनम पुलिस स्टेशन-सनम जिला- संगरूर (पंजाब) को चुरु कारागृह बीकानेर से 3 अक्टूबर 2023 केन्द्रीय कारागृह बीकानेर में भेजा गया था। बंदी की अचानक तबियत खराब होने पर जेल चिकित्सालय में चैकअप करवाया तो चिकित्सक ने पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। गार्ड द्वारा पीबीएम अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टरो ने चेकअप के बाद बंदी को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मर्ग दर्ज की है।

Join Whatsapp 26