
खुशखबरी: बीकानेर से चलने वाली इस ट्रेन को जैसलमेर तक बढ़ाने का भेजा प्रस्ताव





खुशखबरी: बीकानेर से चलने वाली इस ट्रेन को जैसलमेर तक बढ़ाने का भेजा प्रस्ताव
बीकानेर। रेलवे ने प्रयागराज-लालगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20403/04) को अब जैसलमेर तक बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। रेलवे बोर्ड की ओर से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही यह ट्रेन प्रयागराज से सीधे जैसलमेर तक जुड़ जाएगी। जैसलमेर तक इस गाड़ी को चलाने से कोलायत, फलौदी के लोगों को फायदा मिलेगा। रेलवे इस गाड़ी को अभी तक सप्ताह में 4 दिन रींगस, सीकर, चूरू, रतनगढ़ होते हुए और 3 दिन वाया रींगस, सीकर, झुंझुनूं, लुहारू, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़ होते हुए चला रहा है। लंबा रूट होने के कारण इसमें यात्री भार 30 फीसदी से भी कम होता है, क्योंकि इस रूट से 3 घंटे अधिक समय और किराया 105 रुपए से 400 रुपए अधिक लगता है।


