INDIA गठबंधन की मीटिंग में क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे?, देखे खबर

INDIA गठबंधन की मीटिंग में क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे?, देखे खबर

INDIA गठबंधन की मीटिंग में क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे?, देखे खबर

खुलासा न्यूज़। खरगे ने मीटिंग में कहा कि INDIA गठबंधन उन सभी दलों का स्वागत करता है जो देश के संविधान की प्रस्तावना में निहित मूल्यों तथा आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के लिए काम करेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित होने के बाद INDIA गठबंधन आगे की रणनीति तैयार करने जा रहा है. इसके लिए 5 जून को गठबंधन के नेताओं के बीच दिल्ली में मीटिंग हुई (INDIA Alliance meet). मीटिंग में चर्चा हुई कि गठबंधन विपक्ष में बैठेगा या सरकार बनाने की कवायद करेगा. ये मीटिंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर संपन्न हुई.

मीटिंग को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे नरेंद्र मोदी के खिलाफ हैं. ये उनके लिए राजनीतिक और व्यक्तिगत क्षति है. रिपोर्ट के मुताबिक खरगे ने आगे कहा,

“जनादेश पीएम मोदी के खिलाफ है और उनकी राजनीति की शैली के खिलाफ है. ये उनके लिए व्यक्तिगत रूप से एक बहुत बड़ी राजनीतिक क्षति भी है, साथ ही नैतिक हार भी है.”

खरगे ने आगे कहा कि INDIA गठबंधन उन सभी दलों का स्वागत करता है जो देश के संविधान की प्रस्तावना में निहित मूल्यों तथा आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के लिए काम करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ये भारत के संविधान की रक्षा में एक जनादेश है. INDIA ब्लॉक भाजपा के ‘फासीवादी’ शासन के खिलाफ लड़ना जारी रखेगा. उन्होंने बताया कि ब्लॉक अपनी रणनीति तैयार करने के लिए उचित समय लेगा.

 

Join Whatsapp 26