
ढाणी में लगी आग से लाखों का नुकसान, गहने व नगदी सहित घरेलू सामान जलकर हुआ राख





ढाणी में लगी आग से लाखों का नुकसान, गहने व नगदी सहित घरेलू सामान जलकर हुआ राख
खुलासा न्यूज बीकानेर। अंचल में किसानों की ढाणियों में आग लगने और उन्हें नुकसान होने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे गांव इंदपालसर बड़ा की रोही में तेजुसिंह पुत्र पाबूदानसिंह राजपूत की ढाणी में आग लग गई। हवा के साथ आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दो रहवास के झोंपड़े, दो पशुओं के छप्पर और चारा रखने का एक छपरा जलकर राख हो गए। आग में सास-बहू के गहने, लाखों की नगदी, जरूरी कागजात, अलमारी, संदूके, कपड़े, बिस्तर, बैड, फ्रिज, कूलर सहित सभी सामान जलकर राख हो गए।
उपज बेचकर चुकाना था कर्जा, लाखों की नगदी हुई खाख
आग की चपेट में करीब सात लाख की नगदी रूपयों की गड्डियां जलकर राख हो गई। तेजुसिंह ने टाइम्स को बताया कि गत तीन दिन पहले ही अपनी रबी की उपज बेचकर करीब सात लाख रूपए नगदी उसने ढाणी में रखे थे। उसने बताया कि रूपए किसी को देकर कर्ज चुकाना था। अपनी मेहनत राख हुई देख किसान परिवार मायूस हो गया है।
हवा के साथ फैली आग, बिजली नहीं देने का आरोप।
ढाणी में मौजूद पूरे परिवार ने बिजली विभाग पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया। आस पास के एकत्र नागरिकों ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि जीएसएस पर फोन करने के बाद भी बिजली नहीं दी गई। इससे आग बुझाने में देरी हो गई। किसान परिवार को इससे बड़ा नुकसान हो गया।


