खेत में घुसकर मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने करवाया मामला दर्ज

खेत में घुसकर मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने करवाया मामला दर्ज

खेत में घुसकर मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने करवाया मामला दर्ज
बीकानेर। खेत में घुसकर मारपीट करने के आरोप में परस्पर मामले दर्ज करवाए गए हैं। पुलिस के अनुसार पृथ्वीराज पुत्र लिछुराम जाट निवासी रावांसर कालू ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता के नाम से खेत रोही ग्राम डेलवां में है। 2 जून शाम को वह और उसके पिता खेत में गायें चरा रहे थे। तभी उनका ऊंट पड़ौस स्थित भंवरलाल ब्राह्मण निवासी डेलवा के खेत में घुस गया। वह जाकर ऊंट को वापस खेत में ले आया। इतने में शिशपाल पुत्र मोहनराम, शंकरलाल पुत्र लिछूराम, महेन्द्र, इन्द्राज पुत्र सीताराम, गणेशाराम, जयकरण पुत्र ज्ञानाराम व महावीर जाट निवासी लोडेरा हाथों में लाठियां, चौसांगी आदि लेकर उसके खेत में घुसे और गाली-गलौच कर मारपीट की। आरोपियों ने उसके पिता के साथ भी मारपीट की। जाते समय आरोपी गले में पहना सोने का फुलडा तोडक़र ले गये व जान से मारने की धमकी दी।
वहीं दूसरे पक्ष के शीशपाल पुत्र मोहनराम जाट निवासी लोढेरा ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसने रोही डेलवां में एक नलकूप काश्त पर ले रखा है। 2 जून शाम को वह और उसकी पत्नी ट्रैक्टर से मूंगफली की बिजाई करवा रहे थे। इतने में लिच्छुराम पुत्र बन्नाराम जाट निवासी रावासर तहसील लूणकरनसर ने नाजायज रूप से उसके खेत में प्रवेश किया और गालियां निकालने लगा। मना किया, तो आरोपी लिच्छुराम आवेश में आ गया तथामारपीट करना शुरू कर दिया। पत्नी ने बीच-बचाव किया, तो आरोपी उसे छोडक़र वहां से चला गया। 10 मिनट के बाद लिच्छुराम, उसका लडक़ा पीथाराम, भतीजा हुणताराम पुत्र रामप्रसाद जाट निवासी रावासर लूणकरणसर उसके खेत मे आए और चोसंगी व थाप मुक्कों से उसके साथ मारपीट की। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26