Gold Silver

बीकानेर: तस्करों की कार विद्युत पोल से टकराई, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

बीकानेर: तस्करों की कार विद्युत पोल से टकराई, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

बीकानेर। पुलिस को देखकर भाग रहे तस्करों की कार विद्युत पोल से टकरा गई। दुर्घटना के बाद कार सवार दो तस्कर मौके से फरार हो गए। जबकि एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि पुलिस ने खाजूवाला के पावली रोड पर गश्त के दौरान यह कार्रवाई की। घटना स्थल पर कार से करीब 8 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और तस्करी में संलिप्त समीर खां निवासी खाजूवाला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अन्य फरार तस्करों की तलाश में जुटी है। थानाधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में तस्करी पर नियंत्रण लगाने में मदद मिलेगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Join Whatsapp 26