
बीकानेर: बकरियां चराने गए किशोर-किशोरी पानी के कुंड में डूबे, मौत





बीकानेर: बकरियां चराने गए किशोर-किशोरी पानी के कुंड में डूबे, मौत
बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में मंगलवार को भेड़-बकरियां चराने गए किशोर-किशोरी खेत में बनी पानी की कुंडी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को निकाल कर पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। एसएचओ सुरेन्द्र पचार ने बताया कि उदासर निवासी नरेन्द्र व जयश्री दोनों मंगलवार को भेड़-बकरियां चराने गए थे। इस दरम्यान जयश्री पानी पीने के लिए खेत में बनी पानी की डिग्गी में उतरी। तब उसका पैर फिसल गया और वह डिग्गी में गिर गई। तब नरेन्द्र उसे बचाने के लिए डिग्गी में कूदा। डिग्गी में पानी जादा होने से दोनों डूब गए। घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। परिजनों को शाम को पता चला तब पुलिस को सूचना दी।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



