
बीकानेर: जलदाय विभाग के तीन नलकुप की केबल चोरी, एईएन ने दर्ज करवाया मामला





बीकानेर: जलदाय विभाग के तीन नलकुप की केबल चोरी, एईएन ने दर्ज करवाया मामला
बीकानेर। नोखा के जलदाय विभाग के तीन नलकुप की केबल चोरी करने का मामला नोखा थाने में दर्ज हुआ है। जलदाय विभाग के एईएन चंद्रमोहन कुम्हार ने बताया कि उपखण्ड के अधीन जलयोजना पर नलकूपों की केबल चोरी हो गई है। जिसमें मुकाम निबंडियासर नलकूप की केबल 6 स्क़वायर एमएम की 80 फीट 02 जून 2024 को दोपहर में चोरी हो गई है। वहीं ग्राम हिम्मटसर में नायक मौहल्ला नलकूप की केबल 100 फीट 31 मई 2024 को रात्रि में एवं ग्राम मुकाम के लिखमडी नलकूप की केबल 60 फीट 1 जून को चोरी हो गई। केबल चोरी हो जाने के कारण जलयोजनाओं से पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



