Gold Silver

राजस्थान का पहला परिणाम आया सामने, इस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की

राजस्थान का पहला परिणाम आया सामने, इस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की
जयपुर। सुबह आठ बजे से प्रदेश में मतगणना शुरु हुई जिसमें लगातार रुझान सामने आ रहे है इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है जयपुर से जहां मंजू शर्मा ने एक लाख से ज्यादा वोटों से सामने आई है उनके सामने प्रताप सिंह खाचरिवास थे जिन्हे हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान में BJP 14 सीटो पर आगे-

1. बीकानेर
2. झुंझनू
3. जयपुर
4. अलवर
5. अजमेर
6. पाली
7. जोधपुर
8. जालोर
9. उदयपुर
10. चितोरगढ़
11. राजसमद
12. भीलवाड़ा
13. कोटा
14. झालावाड़

* कांग्रेस 8 सीट पर आगे

1. गंगानगर
2. चूरू
3. जयपुर ग्रामीण
4. भरतपुर
5. करौली
6. दौसा
7. टोंक
8. बाड़मेर

* एक सीट पर RLP
* एक पर BAP

Join Whatsapp 26