
बाड़मेर की हॉट सीट पर इस प्रत्याशी ने बनाई बढ़त, देखे खबर






बाड़मेर की हॉट सीट पर इस प्रत्याशी ने बनाई बढ़त, देखे खबर
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 : लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर की आठ विधानसभाओं पर 150 से ज्यादा राउंड में काउंटिंग होगी। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। इस बार चुनावी मैदान में कांग्रेस से उम्मेदाराम बेनीवाल, भाजपा से कैलाश चौधरी और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी आमने-सामने हैं। रविंद्र भाटी ने कहा कि उन्हें जीत का भरोसा है। जीते तो जनता को श्रेय जाएगा।
42706 मतो से आगे बेनीवाल
लोकसभा चुनाव की मतगणना में कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल लगातार आगे चल रहे हैं। उम्मेदाराम बेनीवाल 42706 वोट के साथ आगे चल रहे हैं। लगातार टक्कर उम्मेदाराम और रविंद्र के बीच जारी है। बीजेपी के कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।
26 अप्रैल को हुई वोटिंग 75.93 प्रतिशत मतदान हुआ था। 72 साल में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है।
शिव में सर्वाधिक बूथ पर सबसे ज्यादा 23 राउंड होंगे। इसके बाद जैसलमेर में 22, बाड़मेर में 18, गुड़ामालानी, बायतु और चौहटन 19, सिवाना में 16 व सबसे कम पचपदरा में 15 राउंड होंगे। हालांकि सभी विधानसभा का पहला राउंड खत्म होने के बाद परिणाम आने शुरू होंगे। अंत में शिव का 23 वां राउंड खत्म होने पर फाइनल परिणाम जारी होगा।


