
विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या





विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर । विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना गंगाशहर क्षेत्र के घड़सीसर में 2 जून की है। जहां पर 29 वर्षीय अफसाना बानो ने चुन्नी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मृतका पहले भी इस तरह का प्रयास कर चुकी थी साथ ही दिमागी हालत से परेशान थी। इस सम्बंध में मृतका के छोटे भाई आदील भाटी ने मर्ग दर्ज करवाई है।


