
राजस्थान में सबसे पहले में किस लोकसभा सीट का आएगा रिजल्ट, बीकानेर का नंबर जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान





राजस्थान में सबसे पहले में किस लोकसभा सीट का आएगा रिजल्ट, बीकानेर का नंबर जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
खुलासा न्यूज़। कल 4 जून 2024 है। सुबह से मतगणना शुरू होगी। जैसे-जैसे मतगणना बढ़ती रहेगी वैसे-वैसे जनता और नेता की बेसब्री और बढ़ जाएगी। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों का रिजल्ट क्या होगा। सबसे पहले राजस्थान की किस लोकसभा सीट का रिजल्ट आएगा। हर कोई इस सवाल को जानने के लिए उत्सुक है। सूबे में 25 लोकसभा सीटों पर मतगणना होगी। हर सीट पर अलग-अलग राउंड में मतगणना होगी। इसी आधार पर रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। राजस्थान में सबसे पहले टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा का रिजल्ट आएगा। सबसे आखिर में राजसमंद का रिजल्ट आएगा। वैसे पूरे देश में 543 लोकसभा सीटों की मतगणना होगी।
लोकसभा में कितने राउंड की होगी पोलिंग?
टोंक सवाई माधोपुर – 20
गंगानगर – 21
बीकानेर – 21
सीकर – 21
जयपुर – 21
अलवर – 21
भरतपुर – 21
अजमेर – 21
जयपुर ग्रामीण – 22
चूरू – 22
नागौर – 22
करौली धौलपुर- 23
पाली – 23
बाड़मेर – 23
उदयपुर – 23
चित्तौड़गढ़ – 23
भीलवाड़ा – 23
कोटा – 24
जोधपुर – 24
जालोर – 25
झालावाड़ बारा – 26
झुंझुनूं – 26
बांसवाड़ा – 27
राजसमंद – 28 ।


