बीकानेर: साईबर पुलिस बनकर ठगे लाखों रुपए, मामला दर्ज

बीकानेर: साईबर पुलिस बनकर ठगे लाखों रुपए, मामला दर्ज

बीकानेर: साईबर पुलिस बनकर ठगे लाखों रुपए, मामला दर्ज

बीकानेर। ऑन लाइन फ्रॉड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी विराटनगर, उदासर निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादिया का आरोप है कि 22 मई को प्रकाश व एक अज्ञात व्यक्ति ने मुम्बई कस्टम और मुम्बई साइबर पुलिस होना बताकर कहा कि आपके नाम से एक पार्सल मिला है जिसमें 3 फर्जी पासपोर्ट है और प्रार्थी के आधार कार्ड से गलत ट्रांजेक्शन होने की धमकी देकर ऑन लाइन 7 लाख 33 हजार रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Join Whatsapp 26