जेल में कैदियों में झगड़ा, तीखी कील से किया गर्दन पर हमला

जेल में कैदियों में झगड़ा, तीखी कील से किया गर्दन पर हमला

जेल में कैदियों में झगड़ा, तीखी कील से किया गर्दन पर हमला

श्रीगंगानगर। शहर की सेंट्रल जेल में रविवार को कैदियों में झगड़ा हो गया। हमला करने वाले बंदी एक गैंग से जुड़े हुए हैं जबकि जिस पर हमला हुआ वह हत्या के एक मामले में विचाराधीन है। वारदात को तीन कैदियों ने मिलकर अंजाम दिया। उन्होंने अपने ही एक साथी पर जेल में पड़ी तीखी कील से हमला कर दिया। इससे बंदी घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वारदात रविवार को हुई। इस संबंध में रविवार देर रात कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया। सेंट्रल जेल के प्रहरी रायपुर निवासी गुरवीरसिंह पुत्र हरदयालसिंह की ओर से कोतवाली थाने में दर्ज मामले में कहा गया है कि जेल में गंभीर धाराओं में बंद विचाराधीन बंदी हनुमानगढ़ के नेठराणा निवासी सुशील पुत्र विजयसिंह, रोहिड़ांवाली निवासी संजीव पुत्र अश्वनी और आठ एचएच ढाणी दानीराम वाला निवासी भारत भूषण ने मिलकर हत्या के मामले में विचाराधीन आकाश पर हमला कर दिया। इससे आकाश घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जेल से मिली जानकारी के अनुसार हमला करने वाले सुशील, संजीव और भारत भूषण व पीड़ित आकाश अभी विभिन्न मामलों में विचाराधीन हैं। चारों पिछले कुछ दिन से साथ ही रह रहे थे। रविवार को चारों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी दौरान सुशील, संजीव और भारत भूषण ने जेल कैंपस में पड़ी एक कील ली और और इसे किसी अन्य चीज से जोड़कर इससे आकाश पर हमला कर दिया। इससे आकाश की गर्दन पर चोट आई। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की जांच एएसआई राकेश को दी गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |