
बीकानेर में यहा टला बड़ा हादसा, अचानक बैक चलने लगा ट्रक ट्रेलर,दो कार और बाइक को लिया चपेट में






बीकानेर में यहा टला बड़ा हादसा, अचानक बैक चलने लगा ट्रक ट्रेलर,दो कार और बाइक को लिया चपेट में
बीकानेर,2 जून। अचानक ट्रक ट्रेलर के बेक चलने और गाडिय़ों को नुकसान पहुंचाने की खबर सामने आयी है। गनीमत रही की इन वाहनों में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था अन्यथा जनहानि हो सकती थी। यह हादसा रानी बाजार क्षेत्र के रोड़ नम्बर छ पर जैकी वूलन इंडीस्ट्रीज के आगे हुआ हे। जहां पर एक ट्रक ट्रेलर माल से भरा हुआ खड़ा हुआ था और देखते ही देखते अपने आप ही अचानक बैक जाने लगा। इस दौरान सड़क के किनारे खड़ी दो कारों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक ट्रेलर ने आगे खड़ी कार को हल्की से टक्कर मारी जबकि पीछे खड़ी दूसरी कार को बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया। ट्रक ट्रेलर के कारण कार के पीछे खड़ी बाइक को भी अपने चपेट में लिया और क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान ग्यारह हजार केवी लाइन के पोल को भी तोड़ दिया।


