
बीकानेर में गर्मी से एक मजदूर की मौत






बीकानेर में गर्मी से एक मजदूर की मौत
बीकानेर,2 जून। बीकानेर सहित पुरे राजस्थान में गर्मी का प्रकोप जारी है। इसी बीच जेएनवीसी क्षेत्र में मजदूरी करने वाले युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में मृतक के छोटे भाई शाहीद खान निवासी जयुपर ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका बड़ा भाई साहील जो कि मजदूरी का कार्य करता था। 31 मई को दोपहर को उसको लू लगने के कारण तबीयत खराब हो गयी। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


