
बीकानेर के इस क्षेत्र में पानी की समस्या, भाजपा नेता के नेतृत्व में किया घेराव, देखें वीडियो





बीकानेर के इस क्षेत्र में पानी की समस्या, भाजपा नेता के नेतृत्व में किया घेराव, देखें वीडियो
बीकानेर। जलदाय विभाग के मिस मैनेजमेंट से नाराज इंद्रा कॉलोनी, सुभाष पुरा और भुट्टा चौराहे के आसपास रहने वाले लोगों ने भाजपा नेता श्याम सिंह हाड़ला के नेतृत्व में जलदाय विभाग के अधिकारियों का घेराव किया। भाजपा नेता हाड़ला ने बताया कि भीषण गर्मी के बावजूद सुभाषपुरा सहित कई क्षेत्रों में आसपास के एरिया में पीने के पानी के पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो रही है। इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया। लेकिन उन्होंने इस और ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार को जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सहित अन्य अधिकारियों का मौका दिखाया गया। अधिकारियों ने भी पेयजल आपूर्ति को संतोषजनक नहीं माना।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



