Gold Silver

अरुणाचल प्रदेश: बंपर जीत की तरफ भाजपा, रुझानों में पहुंची बहुमत के पार

अरुणाचल प्रदेश: बंपर जीत की तरफ भाजपा, रुझानों में पहुंची बहुमत के पार

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना रविवार सुबह शुरू हो गई है। अरुणाचल प्रदेश में 50 और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग की मतगणना सुबह छह बजे से शुरू हो गई। अरुणाचल में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में से पहले ही 10 सीटें निर्विरोध जीत ली थी। वहीं, 32 विधानसभा सीटों वाले सिक्किम में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) को लगातार दूसरी बार जीत की उम्मीद है और विपक्षी एसडीएफ उसे सत्ता से बेदखल करना चाहती है। अरुणाचल प्रदेश में 60 में से 55 सीटों के रुझान आ गए हैं। जिसमें से 38 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। एनपीपी 9 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 1 और अन्य दल 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं। सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी रहने के दौरान सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के समर्थक और कार्यकर्ता मंगन जिले में जिला पंचायत कार्यालय में एकत्रित हो गए हैं। सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने रुझानों में 30 सीटों पर आगे चल रही है जबकि एसडीएफ एक सीट पर आगे चल रही है।

Join Whatsapp 26