Gold Silver

बीकानेर: इस थाने के कांस्टेबल ने लोगों के साथ धोखाधड़ी कर ले लिया गोल्ड लोन

बीकानेर: इस थाने के कांस्टेबल ने लोगों के साथ धोखाधड़ी कर ले लिया गोल्ड लोन

बीकानेर। लोगों के साथ धोखाधड़ी से उनके नाम से लाखों रुपए का गोल्ड लोन उठा लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार मुक्ता प्रसाद नगर निवासी दीपू सोलंकी की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि कांस्टेबल संतोष राणा बीछवाल पुलिस थाना में कार्यरत है, जो नौकरी के साथ-साथ फाइनेंस का भी काम करता है। वह गरीब लोगों को ब्याज पर रुपए उधार देता है। उसने पीड़ित को भी ब्याज पर रुपए उधार दिए थे। ब्याज माफी का झांसा देकर उसे कागजातों पर साइन करवा और उसके नाम से ढाई लाख रुपए का गोल्ड लोन उठा लिया। कुछ समय बाद संतोष परिवादी के घर गया तो बोला कि रुपयो की आवश्यकता है। मुझे अभी के अभी वापस कर नहीं तो तुझे एक और काम करना पड़ेगा। काम कर देगा तो तेरा सारा मूल माफ कर दूंगा। वह परिवादी को पंचशती सर्किल ले गया जहां अविनाश सोनी तथा कुछ बैंक के कर्मचारी भी मिले। जिन्होंने कागजातों और फार्मो पर साइन करवा संतोष ने परिवादी के नाम से लोन सेंक्शन करवाया और रुपए ले लिए। थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26