पशु अस्पताल परिसर में लगी आग अज्ञात कारणों झांडियों लगी आग, पाया काबू

पशु अस्पताल परिसर में लगी आग अज्ञात कारणों झांडियों लगी आग, पाया काबू

पशु अस्पताल परिसर में लगी आग अज्ञात कारणों झांडियों लगी आग, पाया काबू
बीकानेर। स्थानीय पशु अस्पतालमहाजन परिसर में उगे कीकर व अन्य तेज गर्मी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार पशु अस्पताल परिसर में पीछे की तरफ भारी संया में कीकर व अन्य झाड़ झंखाड़ उगे हुएहै। साथ ही आवासीय क्वार्टर भी खंडहर की स्थिति में खड़े है। दोपहर को अज्ञात कारणों से इस झाड़ झंखाड़ में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप लेने लगी। आसपास के दुकानदारों व अन्य लोगों ने आग की लपटें देखकर आग बुझाने के प्रयास किए। बाद में कालूराम स्वामी सहित अन्य लोगों ने पानी के टैंकर से आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा टल गया। अस्पताल परिसर के पास ही कई दुकानें आदि होने से बड़ाहादसा हो सकता था। कस्बे के प्रबुद्ध लोगों ने पशु अस्पताल में बड़ी संयामें उगे कीकर व अन्य झाड़ झंखाड़ को साफ करवाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटना से बचा जा सके।

Join Whatsapp 26