
आवारा पशु से तेज रफ्तार में एक कार टकराई, एक युवक की इलाज के दौरान मौत






आवारा पशु से तेज रफ्तार में एक कार टकराई, एक युवक की इलाज के दौरान मौत
बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग 62 रात को कस्बे के बीच आवारा पशु से तेज रफ्तार में एक कार टकरा गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। गभीर घायल का बीकानेर पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ निवासी अजयकुमार व देशराज बीकानेर से सूरतगढ़ जा रहे थे। महाजन कस्बे में राजमार्ग पर नहर कॉलोनी के पास कार गाय से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि गाय उछलकर सडक़ से दूर जा गिरी। गाय की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार सवार दोनों व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर 108 आपातकालीन एबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को महाजन अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां गंभीर घायल कार चालक अजयकुमार को सूरतगढ़ ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। वहीं अन्य घायल देशराज को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।


