
युवक के साथ मारपीट कर छीने हजारों रुपए और बाइक






युवक के साथ मारपीट कर छीने हजारों रुपए और बाइक
खुलासा न्यूज़ ,1 जून। युवक का रास्ता रोककर मारपीट करने ओर पैसे छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में छतरगढ़ थाने में 6 एसएम निवासी नन्द्र किशोर ने बनवारीलाल पुत्र देवीलाल,मांगीलाल पुत्र रामनाथ,प्रेम पुत्र रामनाथ व दो अन्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना चक 4-5 एसएम की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने उसकी जेब से करीब 40 हजार रूपए थे जो कि छीन लिए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने हाथ में पहनी करीब चार ग्राम सोने की अंगूठी व बाइक छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


