Gold Silver

बीकानेर: नहाने के लिए पानी निकाल रहे युवक का पैर फिसला, डूबने से मौत

बीकानेर: नहाने के लिए पानी निकाल रहे युवक का पैर फिसला, डूबने से मौत

बीकानेर। शुक्रवार को पैर फिसलने से टांके में गिरे युवक की मौत हो गई। बिरमसर निवासी हजारीराम जाट ने नोखा थाने में रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि उसका लड़का रामनिवास (25) जो घर में बने टांके से नहाने के लिए शुक्रवार सुबह पानी निकाल रहा था। अचानक पैर फिसलने से टांके के अंदर गिर गया। अंदर गिरने से वह पानी डूब गया। जब तक हमें पता चला और उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Join Whatsapp 26