Gold Silver

बीकानेर: ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी करने वाला गिरफ्तार

बीकानेर: ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी करने वाला गिरफ्तार

बीकानेर। नोखा में आरपीएफ की सजगता से चलती ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। नोखा रेलवे चौकी प्रभारी एएसआई प्रदीप फिड़ौदा ने बताया कि सवारी गाड़ी 19719 जयपुर-सुरतगढ पैसेंजर ट्रेन नोखा आगमन पर यात्रियों द्वारा शोर शराबा करने पर कारण पूछा गया। इस पर यात्री गोलूवाला पीलीबंगा निवासी लक्ष्मीनारायण द्वारा बताया कि नागौर स्टेशन कचौरी लेने उतरा, वापस सीट पर आया तो बैग व सामान नहीं मिलाद। संदिग्ध एक फौजी टी शर्ट पहना व्यक्ति होना बताया। चैक किया करने पर टॉयलेट के पास फौजी टी शर्ट पहना व्यक्ति मिला। जिसके पास में यात्री लक्ष्मी नारायण का पर्स, 600 रुपए, एक जोड़ी पैंट-शर्ट, बैग मिला। तलाशी लेने पर 4 पर्स, 2 मोबाइल व अन्य आईडी, एटीएम कार्ड, पहचान पत्र मिले। एक अन्य पर्स में अंकुर शर्मा, गजेन्द्र शर्मा नाम के आधार कार्ड, यूको व एसबीआई एटीएम मिले। सांभर (जयपुर) के रहने वाले सुशील कुमार ने कई गाड़ियों से सामान को चोरी करने की बात स्वीकार की। इस आरोपी को पकड़कर जीआरपी मेड़ता रोड को कानूनी कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया।

Join Whatsapp 26