
झुंझुनूं में महिला की किडनी का गलत ऑपरेशन का प्रकरण, पीबीएम के दो डॉक्टर व नर्सिंग ऑफिसर को नोटिस






खुलासा न्यूज, बीकानेर। झुंझुनूं में महिला की किडनी का गलत ऑपरेशन करने के प्रकरण में चिकित्सा विभाग गंभीर है। इस प्रकरण में बीकानेर पीबीएम अस्पताल के दो सीनियर डॉक्टर्स व एक नर्सिंग ऑफिसर को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। जानकारी के अनुसार उपचार से कतराने व डिस्चार्ज करने को लेकर यह नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।


