
अब होमगार्ड भर्ती को लेकर आई ये खबर







नई दिल्ली। राजस्थान में होमगार्ड के पद पर निकलीं 2500 भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। पिछले माह राजस्थान सरकार के गृह रक्षा विभाग में होमगार्डों (स्वयं सेवकों) के रिक्त 2500 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी। लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने और लॉकडाउन के चलते इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया टाल दी गई है। home.rajasthan.gov.in पर नोटिस जारी कर यह सूचना दी गई है। 7 अप्रैल से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने थे। नोटिस में कहा गया है कि आवेदन प्रक्रिया की नई डेट वेबसाइट व समाचार पत्रों के जरिए दी जाएगी।
राजस्थान में कई भर्ती परीक्षाएं स्थगित
राजस्थान में आरपीएससी, आरएसएमएसएसबी, राजस्थान हाईकोर्ट ने अपनी अपनी भर्ती परीक्षाएं टाल दी हैं। इनमें कुछ एग्जाम तो मई में होने वाले थे। राजस्थान सर्बोडिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने अप्रैल और मई में होने वाली भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। बोर्ड ने इस अवधि में होने वाली तीन भर्ती परीक्षाओं को टाल दिया है। आरएसएमएसएसबी ने 12 अप्रैल को होने वाली लाइब्रेरी ग्रेड III सीधी भर्ती परीक्षा, 19 अप्रैल को होने वाली फार्मासिस्ट सीधी भर्ती परीक्षा 2019 और 10 मई को प्रस्तावित एग्रीकल्चर सुपरवाइजर सीधी भर्ती परीक्षा 2019 को स्थगित कर दिया है। RSMSSB जेई भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ाएगा।राजस्थान हाईकोर्ट ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा स्थगित हो गई है।यहीं नहीं, राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने भी पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा (Veterinary Officer Exam) और लाइब्रेरियन ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा (Librarian Grade II Exam) को स्थगित कर दिया। दोनों ही भर्ती परीक्षाएं 29 अप्रैल को होनी थी।
आवेदन शुरू होने पर यूं कर सकेंगे आवेदन
आवेदन से पहले बनाएं SSO आईडी :
राजस्थान होमगार्ड भर्ती विज्ञापन में कहा गया है कि ओवदन फॉर्म भरने के लिए आपसे एसएसओ आईडी नंबर मांगा जाएगा इसके लिए जरूरी है कि आप पहले संबंधित वेबसाट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर एसएसओ आईडी बनाएं। यह प्रक्रिया निशुल्क होती है। एसएसओ आईडी आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करते समय ई मित्र कियोस्क को उपलब्ध कराना आवश्यक होगा।
आधिकारिक वेबसाइट से करें आवेदन-
एसएसओ आईडी बनाने के बाद उम्मीदवार को सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। यदि उम्मीदवार खुद से ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकता वो राज्य सरकार के आधीन संचालित ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से 30 रुपए का शुल्क और 18% जीएसटी देकर आवेदन करा सकता है।


