[t4b-ticker]

तुम्हरे बिना मोरे श्याम… आज रिलीज होगा भजन

तुम्हरे बिना मोरे श्याम… आज रिलीज होगा भजन
बीकानेर। बीछवाल के वार्ड पंच राहुल ऋषिदेव का श्याम भजन तुम्हरे बिना मोरे श्याम आज रिलीज होगा। यह भजन राधा और कृष्णा के प्रथम बार मिलने की सच्ची घटना पर आधारित है। इस भजन को राजभोग रिसोर्ट और दरबारी लेक में फिल्माया गया है। इसका म्यूजिक और मिक्स मास्टर इस्माइल और युवी आजाद ने ​दिया है। भजन का निर्देशन पेमासर के सरपंच तोलाराम कूकणा और जयप्रकाश परिहार ने किया है। भजन में परिधि परिहार, श्रीजना पारीक, रीत शर्मा, कवि शंकर छंगाणी और जय प्रकाश परिहार ने भूमिका निभाई है। बीछवाल और पेमासर गांवों में इस गीत को ले कर अत्यधिक उत्साह है।

Join Whatsapp