Gold Silver

कही फैल न जाएं डेंगू-मलेरिया,चलाया ये अभियान

बीकानेर।. मुरलीधर व्यास कॉलोनी में अग्निशमन केन्द्र के पास स्थित पूनरासर हनुमान वाटिका में सफाई के अभाव में पिछले काफी समय से गंदगी जमा हो गई। क्षेत्र के जागरूक निवासियों ने शुक्रवार को वाटिका में सुबह सफाई अभियान चलाया। समाजसेवी विजयराज डाँवर के अनुसार लोकडाउन के समय का सदुपयोग करते हुए इस वाटिका में सफाई की गई। गंदगी के कारण क्षेत्र में मच्छरों की भरमार हो गई थी। इससे क्षेत्रवासियों को रात के समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। महामारी की विकट स्थिति में मच्छरों के कारण मलेरिया, डेंगू जैसी कोई बीमारी न फैल जाए, इसे देखते हुए वाटिका में सफाई की गई। समाजसेवी विजयराज डाँवर ने वाटिका क्षेत्र के निवासियों से पार्क को साफ-सुथरा रखने का अनुरोध किया है। इस अवसर पर विजयराज डाँवर, मोहनसिंह राठौड़, महेश व्यास, सम्पतलाल उपाध्याय, दिनेश प्रजापत आदि ने सफाई कार्यक्रम में हिस्सेदारी निभाई।

Join Whatsapp 26