Gold Silver

बीकानेर: अगर आपको भी करना है इस ट्रेन से सफर तो पहले पढ़ ले यह खबर

बीकानेर: अगर आपको भी करना है इस ट्रेन से सफर तो पहले पढ़ ले यह खबर

बीकानेर। दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा निटूंर-मंपिगेरोड स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 61, 62 और 64 पर रोड ओवर ब्रिज कार्य के लिए पॉवर ब्लॉक लिया जा रहा है। इस पॉवर ब्लॉक के कारण बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस के 6 ट्रिप ढाई घंटे देरी से चलेंगे। इसके अलावा इस रूट पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 16588 बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 25 जून, 2 से 23 जुलाई तक और 6 व 13 अगस्त को बीकानेर से चलने वाली गाड़ी ढाई घंटे देरी से चलेगी। गाड़ी संख्या 82653 यशवंतपुर-जयपुर एक्सप्रेस 27 जून, 4 से 25 जुलाई और 8 व 15 अगस्त को यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग यशवंतपुर-नेलमंगल-हासन-अरसीकेरे होकर चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19668 मैसूरू-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 27 जून के अलावा 4 से 25 जुलाई तक और 8 व 15 अगस्त को मैसूरू से रवाना होगी। यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग बैगलूरू-यशवंतपुर-नेलमंगल-हासन-अरसीकेरे-दावणगेरे होकर चलेगी।

Join Whatsapp 26