Gold Silver

बीडी सिगरेट व गुटखे की जमकर कालाबाजारी, बडे दुकानदारो की पो-बारह

महेश कुमार देरासरी
महाजन। प्रदेश में लॉकडाउन व कफ्र्यू में बड़ा फायदा बडे दुकानदार को हुआ है। बडे व्यपारी इस बम्पर पर मोके का जमकर फायदा उठा रहे है। हालांकि लॉकडाउन व कफ्र्यू में कोरोना वायरस के चलते बिड़ी, सिगरेट,गुटखा व तम्बाकू चोरी छुपे बिक रहे है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों में बिड़ी सिगरेट व गुटखा का काफी मात्रा में चलन है। बड़े व्यपारियो के पास बिड़ी,सिगरेट,गुटखे के पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रहता है। अचानक लॉकडाउन बढऩे व समय सीमा आगे बढऩे की संभावना देखते हुए चतुर दुकानदार डेढ़ गुणा ज्यादा में बेच रहे है। कस्बे सहित आस पास के ग्रामीण अंचलो में राशन से ज्यादा बिड़ी,सिगरेट,गुटखे व तम्बाकू की मारामारी है। इन दिनों बिड़ी,सिगरेट,गुटखे व तम्बाकू की कीमत आसमान छू रही है। बड़े व्यापारी छोटे दुकानदारो को माल कम का कहकर थोड़ा थोड़ा देकर प्रतिदिन भाव बढा रहे हों। वही दुकानदार छोटे व गली मोहल्ले के दुकानदारो को अपना मुनाफा लगाकर महंगी दर पर बेच रहे है। वही छोटे दुकानदार उस माल की कीमत बढाकर ग्राहको को दोगुनी या चार गुणी कीमत में बेच रहे है। जिससे आमजन को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
राशन से ज्यादा तम्बाकू की बिक्री
बाजार मव राशन की दुकानों के आगे राशन से ज्यादा बिड़ी,सिगरेट,गुटखे व तम्बाकू की खरीददारों की कतार है। बिड़ी सिगरेट,गुटखे ब तम्बाकू के शोक पालने वाले लोग किसी भी कीमत पर तम्बाकू खरीदने को तैयार है। बाजार में 5 रुपये में बिकने वाले पाउच की 15 व 10 रूपये वाले पाउच की कीमत 25 रुपये हो गई है । इस लॉकडाउन में ग्रामीणो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पतिदिन लाखो रुपये की कालाबाजरी
जानकारी के अनुसार महाजन व आस पास के गांवों में तम्बाकू खाने वाले लोग बड़ी तादाद में है। एक व्यक्ति दस के गुटके, बीड़ी व सिगरेट का सेवन करता है ,तो प्रतिदिन लाखो रुपये की कालाबाजरी हो रही है। गरीब तबके के लोग चार गुनी कीमत देने को मजबूर है। वहीं दुकानदार लॉकडाउन में जमकर चांदी कूट रहे है
कालाबाजरी पर कसे नकेल
गांव छोटा हो या बड़ा बिड़ी, सिगरेट ,गुटखे बेचने वाले दुकानदारो की काफी संख्या है। ऐसे मे प्रशासन द्वारा गम्भीरता दिखाते हुए बड़े व्यापारीओ पर कार्यवाही की जाए तो कालाबाजारी पर लगाम लगाई जा सकती है

Join Whatsapp 26