Gold Silver

राजस्थान में कोरोना का कहर बढ़ा पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 490

जयपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ो के बीच आज सुबह 26 नए पॉजिटिव मरीज मिले आज सुबह बांसवाड़ा में 12, जैसलमेर में 8, झालावाड़ा के 3 मरीजों सहित अलवर, कोटा और भरतपुर में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला । प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 490 हो गया है जबकि 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है । प्रदेश में अब-तक सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज जयपुर में सामने आए है । जयपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 168 हो गई है
बांसवाड़ा में 12, जैसलमेर में 8 , झालावाड़ में मिले 3 नए मरीज
आज सुबह बांसवाड़ा जिले में 12 नए पॉजिटिव मरीज मिले। ये सभी मरीज पहले से पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए । जैसलमेर में मिले सभी 8 पॉजिटिव मरीज पोखरण के है। ये सभी मरीज भी पहले से संक्रमित मरीज के संपर्क में थे । झालावाड़ जिले में भी आज तीन नए पॉजिटिव मरीज मिले जो पहले थे पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए । अलवर, कोटा और भरतपुर में मिला एक-एक पॉजिटिव मरीजआज सुबह मिले 26 नए पॉजिटिव मरीजों में अलवर, कोटा और भरतपुर जिले का एक-एक पॉजिटिव मरीज शामिल है। भरतपुर में मिला पॉजिटिव तबलीगी जमात से आए युवक के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुआ । अलवर का पॉजिटिव मरीज दिल्ली की यात्रा कर लौटा था जबकि कोटा में मिला पॉजिटिव मरीज पहले से पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुआ

Join Whatsapp 26