
बीकानेर लॉकअप : सीआई शेखावत की एक और कार्यवाही, युवक को दबोचा







खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नोखा पुलिस के सीआई अरविन्द शेखावत ने एक और कार्यवाही की है। एक युवक को पोस्त समेत पकड़ा है। यह कार्यवाही रोड़ा रोड पर की गई। आरोपी का नाम महावीर प्रसाद निवासी रण्छोड़ पूरा का बताया जा रहा है। इस युवक के कब्जे से 7 किलो डोडा पोस्त पकड़ा है। बता दें कि कल भी पुलिस ने दो कार्रवाही करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से 500 ग्राम अफीम और 21 किलो डोडा पोस्त पकड़ा था।


