
ब्रेकिंग : जयपुर में महिला की कोरोना से मौत, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में दूसरी मौत







खुलासा न्यूज़, जयपुर। जयपुर में कोरोना वायरस से एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। यह महिला पिछले कुछ दिनों से सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती थी। जानकारी के मुताबिक शाम पांच बजे इस महिला की मौत हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि यह महिला हाइपर टेंशन की बीमारी से भी पीडि़त थी। एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ डी एस मीणा ने इस मौत की पुष्टि की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह महिला जयपुर के रामगंज इलाके की निवासी थी। प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण आज यह दूसरी मौत है। रात को जोधपुर में भी एक कोरोना पॉजीटिव की मौत हो गई थी। राजस्थान में अब तक कोरोना से आठ मौतें हो चुकी हैं। इसके अलावा सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग की तबीयत भी गंभीर बताई जा रही है। प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा ने बताया कि जयपुर रामगंज में संक्रमण की कड़ी को तोडऩे के लिए व्यापक स्तर पर सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रामगंज क्षेत्र को जनगणना आधारित ब्लॉक्स बनाकर 30 क्लस्टर्स में बांटा था। क्षेत्र की मैपिंग कर स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कल 557 सैंपल लिए गए। उन सैंपल्स में से जांच के बाद 542 नेगेटिव आए हैं और 11 पॉजीटिव चिन्हित हुए हैं, 4 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि विभाग रामगंज सहित प्रदेश के सभी जिलों में युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। मुख्यमंत्री स्वयं हर पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।


