
आधार कार्ड पर ही मिलेगी गांव में अनुमति,लगाया पहरा







बीकानेर। एक ओर तो कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये प्रशासन व पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर कुछ गांव ऐसे भी है जो अपने स्तर पर गांव के रक्षक बने हुए है। इन गांवों में ग्रामीणों ने स्वयं ही रास्ते बंद कर बारी बारी से ड्यूटी दे रहे है। इसमें से एक गांव है लूणकरणसर तहसील के खियेरा ग्राम पंचायत का भादवा गांव है। जहां बिना आधार कार्ड के किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। यहां ग्रामीणों ने प्रशासन की सहमति से सारी गलियों को बंद कर खुद ही पुलिस के जवानों की तरह 24 घंटे ड्यूटी दे रहे है। ग्रामीण अशोक भादू ने बताया कि दो रास्तों के लिये चार पारियों में ग्रामीण ड्यूटी तय की है। जिसमें पहले रास्ते में प्रथम पारी में इन्द्राज भादू व महावीर भादू,दूसरी पारी में जगदीश झोरड़ व महेन्द्र,तीसरी पारी में अशोक भादू तथा चतुर्थ पारी में जगदेव ड्यूटी देंगे। वही दूसरे रास्ते के लिये प्रथम पारी में जगदीश भादू,द्वितीय पारी में देवीलाल भादू,तीसरी पारी में गोपीराम भादू तथा चौथी पारी में ईमीलाल,मोहनराम व नत्थाराम भादू तैनात रहेंगे।


