Gold Silver

पार्षदों द्वारा जरूरतमंदों की सेवा का कार्य करना,शहर के लिये मिशाल:कल्ला

महापौर के कार्य को बताया अनुकरणीय
बीकानेर। मानव सेवा से बड़ा कोई काम नहीं होता है। इस कार्य में महापौर सुशीला कंवर व उनकी टीम नर सेवा नारायण सेवा के भाव से काम कर रही है। उन्होनें महापौर के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह लॉकडाउन के शुरूआती दौर से शहर के जरूरतमंदों के लिये मोर्चा संभाला है। उससे सभी को सीख लेने की जरूरत है। यह बात उर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने महापौर की ओर से करणीनगर स्थित झुग्गी झोपड़ी ने वितरित की गई राशन सामग्री के दौरान कही। डॉ कल्ला ने कहा कि निगम के पार्षद भी लॉकडाउन के समय गंभीरता से अपने वार्डों में जरूरतमंदों की सेवा में लगे हुए है। जो शहर के लिये एक मिशाल है। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री और महापौर ने जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की। दोनों जनप्रतिनिधि करणी नगर स्थित झुग्गियों वाले क्षेत्र में पहुंचे और वहां राशन सामग्री के साथ-साथ जरूरतम ंदों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने की नसीहत भी दी। महापौर सुशीला कंवर ने उर्जा मंत्री को अवगत करवाया कि करणी नगर, समता नगर, बीछवाल सहित अन्य क्षेत्रों में झु ग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों और अन्य जरूरतमंदों को 10 किलो आटा, खाद्य तेल व सब्जी का वितरण कई दिनों से लगातार किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित, महावीरसिंह चारण,उमरदीन भुट्टो, देवेंद्र टाक, सुभाष गोयल,मनोज राजपुरोहित,शैतान सिंह, विक्रमसिंह, महेंद्र आचार्य सहित कई जने मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26