Gold Silver

ब्रेकिंग : बीकानेर में डॉक्टर्स की बड़ी उपलब्धि, कोरोना से जीती जंग, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना के दहशत के बीच बीकानेर जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर यह है कि चूरू वाले 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो गए है। ऐसे में पीबीएम अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बीकानेर में डॉक्टर्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कोरोना से पहली जंग जीत ली है। कोरोना संक्रमित चूरू के पांच पॉजिटिव मरीजों का इलाज करके बीकानेर मेडिकल प्राचार्य शैतानसिंह राठौड़, अतिरिक्त प्राचार्च एवं डॉ. एल.ए.गौरी, डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ. संजय कोचर, डॉ. बी.एल.मीणा सहित २७ रेजीडेंट चिकित्सक व नर्सिंगकर्मियों की टीम ने अपनी जंग जीत ली। साथ ही देशवासियों को यह संदेश भी दिया कि इसे हराया जा सकता है।

इन डॉक्टर्स ने रात दिन मेहनत करके कोरोना से जंग जीती है। आज चूरू के पांच पॉजिटिव मरीजों को डिस्चार्ज कर मरीजों को एंबुलेंस में बिठाया गया। इस दौरान डॉक्टरों की पूरी टीम एंबुलेंस तक आई। यहां एक एक मरीज से पूछा गया, कि क्या वे ठीक है? पीबीएम में उनका इलाज अच्छा हुआ या नहीं? तब सभी मरीजों ने धरती के भगवान को धन्यवाद प्रकट किया और अपने आप को स्वस्थ होना बताया।
बता दें कि ये लोग कोरोना पॉजीटिव होकर बीकानेर इलाज लेने आए थे, लेकिन बाद में आई रिपोर्ट्स में इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि इन सभी को चुरू में भी क्वारेंटाइन करके रखा जाएगा।

यह डॉक्टर्स कोरोना संक्रमण के असली योद्धा
– प्राचार्य शैतानसिंह राठौड़
– पूर्व अधीक्षक डॉ. पी.के.बेरवाल
– पीबीएम अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम
– सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा
– अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एल.ए.गौरी
– डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा
– डॉ. संजय कोचर
– डॉ. विजय तुदवाल,
सहित 27  रेजीडेंट्स चिकित्सक व नर्सिंगकर्मी

कोरोना होने पर घबराने की जरूरत नहीं, बस सावधानी और जागरूकता बरते : डॉ. वर्मा
कोरोना को हराया जा सकता है। इससे डरने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। समय रहते सतर्कता से न सिर्फ इससे बचा सकता है, बल्कि कोरोना संक्रमित होने पर भी घबराने की जरूरत नहीं है। धरती के भगवान डॉ. सुरेन्द्र वार्मा ने बताया कि चूरू के पांच पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो गए है, इनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया है। यह सभी को अब चुरू में क्वारेंटाइन करके रखा जाएगा।

जिला कलेक्टर ने चिकित्सकों के साथ की चर्चा, बढ़ाया मनोबल
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए चिकित्सकों द्वारा अब तक किया गया कार्य बेहतर रहा है। जिला कलक्टर गुरुवार को नगर विकास न्यास सभागार में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज एवं संबंध चिकित्सालयों के चिकित्सकों और कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव रोकथाम एवं उपचार के लिए पी.बी.एम अस्पताल के अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रथम परिषद कार्यों के लिए गठित 12 कमेटियों के प्रभारी एवं चिकित्सा अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे।

https://www.youtube.com/watch?v=6ylxBzl76uk

https://www.youtube.com/watch?v=NUkMNfl7Qm8

https://www.youtube.com/watch?v=2Mqr4v3Re00

Join Whatsapp 26