
बीकानेर के इन तीन कांग्रेस नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी






बीकानेर के इन तीन कांग्रेस नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बीकानेर। तीन कांग्रेस नेताओं को लोकसभा चुनाव के लिहाज से अलग-अलग जिम्मेदारी मिली है। पूर्व मंत्री और बीकानेर से कांग्रेस उम्मीदवार गोविंद मेघवाल को भटिंडा, देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के उन्नाव में आब्जर्वर लगाया गया है। प्रदेश महासचिव जियाउर रहमान को पंजाब के पटियाला रूरल में आब्जर्वर लगाया गया है। इन तीनों नेताओं को अलग-अलग तारीखों में आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। बिशनाराम को आब्जर्वर नियुक्ति करने के साथ ही बड़ी जिम्मेदारी ये कि 26 को प्रियंका गांधी का भी वहां दौरा है। गोविंद मेघवाल भी भटिंडा पहुंच चुके हैं। आरिफ ने भी अपना क्षेत्र संभाल लिया है।


