Gold Silver

बीकानेर में इस जगह ट्रक रुकवा कर तोड़फोड़ और मारपीट

बीकानेर में इस जगह ट्रक रुकवा कर तोड़फोड़ और मारपीट

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में ट्रक रुकवा कर तोड़फोड़ व मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार पवन कुमार पुत्र श्रवण कुमार जाट निवासी रूणिया बड़ा बास ने ठुकरियासर निवासी सांवरमल मोटसरा, नीतू बन्ना, गणेश सारस्वत, रामधन, कल्याणसर नया निवासी योगेश उर्फ योगेन्द्र, केशरदेव ड्राइवर व 10-12 अन्य जनों के खिलाफ दर्ज करवाए मामले में बताया कि वह गत तीन वर्ष से ठुकरियासर निवासी चैनाराम पुत्र मालाराम के ट्रक पर चालक आसुराम पुत्र केशराराम के साथ सहायक चालक का काम करता है। वह ट्रक में बीकानेर-दिल्ली रूट पर पीओपी परिवहन का काम करता है। इसी रूट पर सांवरमल का ट्रक भी पीओपी परिवहन करता है। रूट की बात को लेकर सांवरमल 4-5 माह से उन्हें इस रूट पर गाड़ी चलाना बंद करने, चैनाराम की गाड़ी नहीं चलाने की धमकी दे रहा था। गत 20 मई की शाम परिवादी व चालक बीकानेर से पीओपी भरकर रवाना हुए और नौरंगदेसर में गाड़ी रोककर अपने गांव चले गए। चालक आसुराम ने उसे सुबह गाड़ी लेकर श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने की बात कही, तो वह सुबह रिश्ते में मामा के लड़के दिनेश कुमार उर्फ अमराराम पुत्र मामराज गोदारा निवासी रूणिया बड़ाबास के साथ नौरंगदेसर से रवाना हुए। उसने बताया कि वे 21 मई सुबह करीब 10.30 बजे के बीच लखासर टोल पहुंचे, तो आरोपी यहां बिना नंबर की बोलेरो कैपर गाड़ी व एक ट्रेलर, एक ट्रक बिना नबंर के लिए हुए टोल नाके पर खड़े थे। आरोपियों ने उसके ट्रक को रुकवाने का प्रयास किया। वह नहीं रुका, तो आरोपियों ने बेनीसर के पास उसका ट्रक रुकवा लिया और दोनों को नीचे उतार कर हमला कर दिया। ट्रक मालिक चैनाराम भी मौके पर पहुंचा और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से अमराराम को घायलावस्था में ट्रोमा सेंटर बीकानेर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26