[t4b-ticker]

इण्डियन रेडक्रास सोसायटी द्वारा जरूरतमंदो को भोजन

बीकानेर। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संगठित और गैर संगठित लोगों को नियमित रूप से भोजन पैकेट उपलब्ध करवायें जा रहें हैं । रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव विजय खत्री ने बताया कि नगर निगम एवं जिला पुलिस विभाग के माध्यम से तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रतिदिन दोनों समय लगभग 1200 जरुरतमंद लोगों को कुल 2400 भोजन पैकेटों का वितरण किया जा रहा है । खत्री ने बताया कि  वार्ड नंबर 60  व 61 , सोनी नगर इंडस्ट्रियल एरिया , सिटी कोतवाली में नगर निगम, जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना,  समता नगर की झुग्गी झुग्गी झोपड़ी एरिया , उदासर फाटा तिलक नगर की तरफ, अंबेडकर कॉलोनी शिवबाड़ी और वल्लभ गार्डन , सर्वोदय बस्ती और एमएन अस्पताल के पीछे  तथा जैन कॉलेज के पीछे  के क्षेत्र में रेडक्राॅस सोसायटी के कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन पैकेट वितरण किये जा रहे हैं । रेडक्राॅस सोसायटी के अध्यक्ष राजेन्द्र जोशी ने बताया कि गत 25 मार्च से प्रारंभ किये गये काम को गति देने के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं एवं भामाशाह यथा समता नगर विकास समिति के डॉ एस सी मेहता एवं सुरेन्द्र जैन, करणी  नगर औधोगिक क्षेत्र के भुवनेश कुमार, गंगाशहर के अशोक प्रजापत एवं अमित जैन तथा मुरलीधर व्यास कालोनी के सोनू  महाराज एवं टीम  के अनेक लोग अद्भुत सहयोगी शामिल है । जोशी ने बताया कि वितरण प्रणाली को प्रभावी ढंग से संचालन डॉ चन्द्रशेखर मोदी ,महेन्द्र राजपुरोहित एवं पुनाराम  कर रहे हैं ।
Join Whatsapp