
बीकानेर: मौसम विभाग ने स्थापित किया ऑटोमेटिक सेंटर, रियल टाइम पर मिलेगी बारिश, हीटवेव की जानकारी






बीकानेर: मौसम विभाग ने स्थापित किया ऑटोमेटिक सेंटर, रियल टाइम पर मिलेगी बारिश, हीटवेव की जानकारी
बीकानेर। बीकानेर के बाद जिले का दूसरा सेंटर लूणकरणसर में स्थापित हो गया है। मौसम विज्ञान विभाग केंद्र जयपुर की ओर से लूणकरणसर में स्वचालित मौसम स्टेशन स्थापित किया गया है। अब बीकानेर के साथ-साथ लूणकरणसर में भी पल-पल में बदलने वाले मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी। इस स्वचालित मौसम स्टेशन से तापमान, हवा, वायुदाब, आंधी, बारिश, हीटवेव, शीतलहर आदि की जानकारी रियल टाइम पर उपलब्ध होगी। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के वैज्ञानिक एवं निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया की लूणकरणसर में मौसम स्टेशन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।


