कोरोना राहत की प्रथम किश्त के 01 करोड़ 35 लाख रूपये लाभार्थियो के खाते में जमा

कोरोना राहत की प्रथम किश्त के 01 करोड़ 35 लाख रूपये लाभार्थियो के खाते में जमा

कोलायत। भंवर सिंह भाटी ने बताया है कि, वैश्विक महामारी कोविड-19 से उत्पन्न असामान्य परिस्थितियों एवं लाॅक डाउन के चलते राज्य के बी.पी.एल., स्टेट बी.पी.एल. अन्त्योदय एवं पंजीकृत श्रमिक परिवारों को म्ग.ळतंजपं राहत के रूप में 01 करोड़ 35 लाख की प्रथम किश्त एक हजार प्रति परिवार के रूप में 13 हजार 494 लाभार्थी परिवारों के खाते में जमा करवा दी गई है। भाटी ने बताया है कि, कोलायत क्षेत्र के 9006 एवं बज्जू के 4488 सहित कुल 13 हजार 494 परिवारों के खाते में प्रति परिवार 1000 रूपये की प्रथम किश्त श्रम विभाग की तरफ से उपलब्ध करवाई गई है, तथा इन्ही परिवारों को द्वितीय किश्त 1500 रूपये प्रति परिवार को दो करोड़ 24 लाख से अधिक की राशि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर शीघ्र ही इनके खातो में जमा करवा दी जायेगी। भाटी ने बताया कि उक्त श्रेणियों के अतिरिक्त भी वे परिवार जो जरूरतमंद है, तथा इन श्रेणीयों में नहीं आते है, का सर्वे किया जा चुका है, तथा उन्हे भी 2500 रूपये की म्ग.ळतंजपं राहत राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा करवाये जाने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के किसी भी जरूरतमंद परिवार को भोजन, दवा-पानी से महरूम न रहने देने का जो भरोसा दिया है, राज्य सरकार एवं प्रशासन लगातार उसके लिये प्रयास कर रहा है, ना केवल नकद राशि के रूप में राहत दी जा रही है, वरन प्रत्येक परिवार तक दवा-भोजन की पहंुच भी सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही साथ कोरोना से बचाव हेतु चिकित्सा एवं अन्य विभाग भी रात-दिन बचाव कार्यो में जुटे हुए है।  भाटी ने बताया कि स्वयं उन्होंने भी अपने विधायक निधि कोष से अब तक खाद्य सामग्री हेतु 35 लाख रूपये, सोडियम हाइपोक्लोराइट छिड़काव व सेनेटाईजर हेतु 32 लाख रूपये एवं मास्क वितरण हेतु एक लाख रूपये की राशि सहित कुल 69 लाख रूपये स्वीकृत किये है तथा क्षेत्र के भामाशाह भी आगे बढकर जरूरतमंदो हर संभव मदद कर रहें है।  भाटी ने कहा कि इस महासंकट में क्षेत्रवासियों की हरस्तर पर मदद हेतु वे लगातार प्रयासरत है, तथा इस आपदा से बचाव हेतु क्षेत्रवासियों के लिये किसी संसाधन की कमी नहीं रहने दी जायेगी, हम सभी की सहभागिता से कोरोना महामारी को परास्त करने में निश्चित रूप से सफल होगें।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |