कोरोना के 47 नए मामले,एक और थाना इलाके में लगा कर्फ्यू

कोरोना के 47 नए मामले,एक और थाना इलाके में लगा कर्फ्यू

जयपुर। राजस्थान में गुरुवार दोपहर तक 47 नए संक्रमित मिले। इसके साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 430 पर पहुंच गई है। कोरोना का मामला सामने आने के बाद जयपुर के खो नागोरियान थाना इलाके के रहीम नगर और उसके आस पास के एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगाया गया है। जानिए प्रदेश से कोरोना को लेकर पांच बड़ी खबरें।
राजस्थान में 47 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए
राजस्थान में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के 47 नए मामले आने के साथ ही पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 430 हो गया है। आज जयपुर में 11, झुंझूनूं, झालावाड़ और टोंक में सात—सात, जैसलमेर में पांच, जोधपुर में तीन, बांसवाड़ा में दो और बाड़मेर में एक मामला सामने आया। चार पॉजिटिव ईरान से लाए गए भारतीय हैं।
भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण प्रसार पर पूर्ण नियंत्रण
राजस्थान में सबसे पहले 19 मार्च को छह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले भीलवाड़ा शहर में स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कोरोना वायरस की चैन को तोड़ दिया है। शहर में छह दिन से नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आने से प्रशासन ने राहत महसूस की है।
बाड़मेर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव
बाड़मेर जिले में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव पाया गया है। धोरीमन्ना के कितनोरिया गांव में बुधवार देर रात एक कोरोना पॉजीटिव सामने आया। जयपुर के इस शिक्षक के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन व पुलिस अलर्ट हुई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |