
अब इस तरह करें अपनी बिजली के बिल का भुगतान





बीकानेर। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देख चल रहे लॉकडाउन के लिहाज से बीकेईएसएल ने ऑनलाइन बिल जमा करवाने का तरीका और ज्यादा आसान कर दिया है। नई तकनीक से उपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने में अब कोई परेशानी नहीं आएगी। बिजली कंपनी के मुताबिक कंपनी की वेबसाइट पर www.cescrajasthan.co.in जाकर बीकेईएसएल पर कंटीन्यू बटन क्लिक करें। बीकेईएसएल में क्वीक बिल पे विकल्प पर क्लिक करें। फिर क्वीक बील पे के अंतर्गत उपभोक्ता अपना वर्तमान बिल ऑनलाइन देख व डाउनलोड भी कर सकते है। क्वीक बिल पे के अंतर्गत ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा। जैसे ही उपभोक्ता क्वीक बिल पे पर क्लिक करेंगे। ग्राहक को के नंबर (जो की विद्युत बिल में भुगतान राशि के निकट अंकित है) एवं सिक्योरिटी Captcha (जो की स्क्रीन पर दर्शाया गया होगा) दर्ज करने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करें। सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन खुलेगी जिसमें आपके के नंबर, विद्युत बिल की राशि, उपभोक्ता का नाम, बिल माह आदि दर्शाये होंगे। ई-मेल आईडी का कोलम खाली होगा, जिसमें ई-मेल आईडी दर्ज करना अनिवार्य है जिस पर ई-भुगतान की रसीद आएगी, इसके बाद आप मेक पेमेंट बटन पर क्लिक करें। मेक पेमेंट बटन पर क्लिक करने के पश्चात समक्ष ऑनलाइन भुगतान के साधन जैसे की क्रेडिट कोर्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, फोन पे, क्यूआर कोड आदि दर्शाये होंगे जिसमें से उपभोक्ता एक विकल्प चुन कर उससे संबंधित समस्त जानकारी जैसे के्रडिट/डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी इत्यादि दर्ज करने के बाद मेक पेमेंट पर क्लिक करें। सभी जानकारी सही दर्ज करने के बाद आपके क्रेडिट/डेबिट, इंटरनेट बैंकिंगे से संबंधित बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करने पर स्क्रीन रिफ्रेश होगी। आपका भुगतान हो जाएगा। इसकी ट्रांजेक्शन स्लिप स्क्रीन पर आएगी, जिसे आप भविष्य के लिए सेव कर सकते है।

