
बीकानेर: जेल में फिर मिला मोबाईल फोन, विचाराधीन बंदी से हुआ बरामद






बीकानेर: जेल में फिर मिला मोबाईल फोन, विचाराधीन बंदी से हुआ बरामद
बीकानेर। बीकानेर केन्द्रीय कारागार में बंदियों के पास मोबाइल मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा। अब जेल में फिर एक और मोबाइल मिला है। कारागार सुरक्षा प्रहरी जितेन्द्र कुमार की ओर से बीछवाल थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को जेल की बैरकों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान बंदी जालौर के वादा भारवी निवासी सुरेश पुत्र आसुराम के पास से मोबाइल मिला। इसके अलावा बंदी के पास से खुला तम्बाकू एवं पीले रंग की हिसाब की पर्ची बरामद की गई। गौरतलब है कि इस साल जनवरी से अब तक 21 मोबाइल बरामद हो चुके हैं। जेल में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद बंदियों के पास और बैरकों में लगातार मोबाइल मिल रहे हैं।


