बीकानेर में इस जगह पतंग की डोर से दो युवक घायल

बीकानेर में इस जगह पतंग की डोर से दो युवक घायल

बीकानेर में इस जगह पतंग की डोर से दो युवक घायल

बीकानेर। मंगलवार को दो युवक फिर पतंग की डोर से घायल होकर पीबीएम अस्पताल पहुंचे। इनके नाम राहुल व नितिन बताए जा रहे हैं, जो बाइक पर केईएम रोड की तरफ जा रहे थे। रतनबिहारी पार्क के पास स्थित बड़ा हनुमान मंदिर के सामने वे पतंग की डोर की चपेट में आ गए। एक युवक के अंगूठे और दूसरे की कलाई पर कट लगा है।

Join Whatsapp 26