
टॉपर्स फैक्ट्री बना भारती निकेतन, हर तीसरा बच्चा 90 प्रतिशत से ऊपर, तोड़े सभी रिकार्ड






खुलासा न्यूज, बीकानेर/श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में शिक्षा जगत के सिरमौर भारती निकेतन स्कूल क्षेत्रवासियों को गर्वित करने का अपना टापर्स अभियान जारी रखे हुए है। सोमवार को आए राजस्थान बोर्ड के 12वीं कक्षा के परिणामों पर नजर डाली जाए तो भारती निकेतन टापर्स फैक्ट्री बन चुका है एवं यहां विज्ञान वर्ग में हर तीसरा बच्चा 90 प्रतिशत से अधिक अंक लिए हुए है। इस नजरीए से देखा जाए तो हर तीसरा बच्चा 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने का रिकार्ड राज्य में अन्य किसी जगह, अन्य स्कूल में मिलना मुश्किल ही है। इस बार के रिजल्ट रिकार्ड ने क्षेत्र के सैंकड़ों अभिभावकों को गर्वित किया है जिनके बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। विदित रहे कि अधिकाशं विद्यालयों में बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी गिने चुने होते है एवं ऐसे विशिष्ट बच्चों पर ही अधिक ध्यान दिया जाता है वहीं दूसरी और भारती निकेतन स्कूल में प्रत्येक बच्चे पर ध्यान देने के कारण भारती निकेतन द्वारा क्षेत्र में हर घर टापर्स दिए जा रहे है। निदेशक ओमप्रकाश स्वामी ने बताया कि 12वीं विज्ञान वर्ग में कुल 270 का विद्यार्थियों का पंजीयन था, जिनमें स्कूल टाप करने वाली छात्रा श्रींजल बिहानी ने 98.40 प्रतिशत अंक लाकर जिला स्तर पर प्रथम एवं राज्य स्तर पर आठवां स्थान प्राप्त किया है। जिले की पहली मैरीट एवं राज्य की 8वीं मैरीट देने के साथ साथ विद्यालय के कुल बच्चों में से 21 बच्चे 95 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ एवं कुल 81 बच्चे 90 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ क्षेत्र का गौरव बढ़ा रहे है। इसी प्रकार कला वर्ग में कुल 181 बच्चे पंजीकृत थे जिनमें से 20 बच्चों के 90 प्रतिशत से अधिक एवं कुल 48 बच्चे 85 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले है, याने के कला वर्ग में भी हर तीसरा विद्यार्थी 85 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाला बना है। इसी प्रकार वाणिज्य वर्ग में कुल 100 बच्चे विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 7 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है एवं कुल 28 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। वाणिज्य वर्ग में भी हर चौथा बच्चा 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेने का गौरव प्राप्त किया है।
20 बच्चों पर एक फैक्लटी, कोचिंग की मनाही, श्रेष्ठता का संकलन
भारती निकेतन स्कूल के निदेशक ओमप्रकाश स्वामी ने बताया कि विज्ञान, कला व वाणिज्य वर्ग में इस रिकार्ड रिजल्ट के अलावा भी बड़ी संख्या में 89.5 से 89.9 प्रतिशत के बीच में अंक प्राप्त करने वाले बच्चे है जिन्हें उपरोक्त रिकार्ड में शामिल ही नहीं किया गया है। स्वामी ने बताया कि भारती निकेतन में यह रिजल्ट चमत्कार शिक्षण फैक्लटी में श्रेष्ठता के संकलन से संभव हो पाया है। विद्यालय में पूरे राज्य के श्रेष्ठतम शिक्षकों को नियोजित किया गया है एवं प्रत्येक 20 बच्चों पर एक फैक्लटी को विशेष जिम्मा दिया जाता है। यही कारण है कि विद्यालय द्वारा बच्चों को स्कूल के शिक्षण के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की कोचिंग, टयुशन के लिए मना किया हुआ है।
शहर ने मनाया जश्न, जताया विद्यालय प्रबंधन का आभार
सोमवार को आए भारती निकेतन के रिकार्ड तोड़, महारिजल्ट के बाद मंगलवार को विद्यालय परिवार द्वारा हर घर टोपर्स जूलूस निकाला गया। इस जूलूस में विद्यालय के बच्चों के साथ साथ अभिभावक व शहरवासी भी शामिल हुए और विद्यार्थियों का अभिनदंन करते हुए टापर्स के लिए विद्यालय प्रबंधन का आभार जताया। जश्न में बच्चों ने विजयी भावों के साथ उत्साह से शहरवासियों का अभिनंदन स्वीकार किया व गुलाल उड़ा कर अपनी खुशी जताई।


